Image Slider

RRB NTPC 2024 : रेलवे में नौकरियों की बहार आई है. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2024 के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू हो चुका है. जबकि इंटरमीडिएट लेवल के लिए आवेदन 21 सितंबर से शुरू होगा. इसके जरिए 1558 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. जिसमें ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 वैकेंसी है. जबकि इंटरमीडिएट लेवल की 3,445 वैकेंसी है. रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर जाकर करना है.

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 के तहत गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती होगी. जबकि आरआरबी एनटीपीसी इंटर लेवल के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों पर भर्तियां होंगी.

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक 

RRB NTPC 2024 : रेलवे में कितनी मिलेगी सैलरी?

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के माध्यम से रेलवे में भर्ती होने के बाद लाखों का सैलरी पैकेज, रहने के लिए क्वॉर्टर और ट्रेन पास जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं आरआरबी एनटीपी ग्रेजुएट लेवल और इंटर लेवल का पे स्केल और बेसिक सैलरी के बारे में विस्तार से.

आरआरबी एनटीपीसी इंटर लेवल पोस्ट, पे स्केल और बेसिक सैलरी 
पद का नाम 7th CPC में पे स्केल बेसिक सैलरी
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 2 19900 रुपये
अकाउंट़्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 2 19900 रुपये
ट्रेन क्लर्क 2 19900 रुपये
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क 3 21700 रुपये
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट, पे स्केल और बेसिक सैलरी 
पद का नाम 7th CPC में पे स्केल 7th CPC में पे स्केल
गुड्स ट्रेन मैनेजर 5 29200
चीफ कॉमर्शियल कम सुपरवाइजर 6 35400
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 5 29200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 5 29200
स्टेशन मास्टर 6 35400

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

ये भी पढ़ें 

Railway Bharti 2024 : रेलवे में 10वीं पास के लिए 1679 नौकरियां, ITI करने वाले भरें फॉर्म, शुरू हो गया है आवेदन

Current Affairs : क्या है जल संचय जन भागीदारी योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने कहां की शुरुआत

Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, Job and career

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||