Image Slider

नई दिल्ली (CAT 2024 Registration Last Date). आईआईएम में एडमिशन की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कैट रजिस्ट्रेशन 2024 लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला लिया है. जो कैंडिडेट्स कल, 13 सितंबर 2024 तक कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए थे, अब उन्हें 20 सितंबर तक का टाइम दिया जा रहा है. आईआईएम कैट 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

कैट 2024 परीक्षा देने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए. कैट परीक्षा का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है (CAT Full Form). आईआईएम समेत ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है (MBA Entrance Exam). कैट को सबसे प्रमुख एमबीए एंट्रेंस एग्जाम माना जाता है.

CAT 2024 Exam Date: 2024 में कैट परीक्षा कब होगी?
कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को होगी. कैट एडमिट कार्ड नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे. कैट परीक्षा 3 पालियों में आयोजित की जाएगी (IIM Entrance Exam). पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच होगी. कैट परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. कैट स्कोर के जरिए नॉन आईआईएम संस्थानों के मैनेजमेंट कोर्सेस में भी एडमिशन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- क्या साइंस स्ट्रीम वाले MBA कर सकते हैं? BSc के बाद इन ब्रांचेस में लें एडमिशन

CAT 2024 Registration Process: CAT 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को कैट फॉर्म भरते समय 2,500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) आवेदकों को 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें.

2- वेबसाइट के होम पेज पर नजर आ रहे कैट 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3- अपना रजिस्ट्रेशन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

4- वहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करें.

5- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म सेव कर लें.

6- कैंडिडेट्स फ्यूचर रेफरेंस के लिए कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश और अमेरिकन अंग्रेजी में क्या फर्क है? भारत में कौन सी बोली जाती है?

Tags: Entrance exams, IIM Ahmedabad

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||